गाज़ियाबाद, मई 19 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मैच में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने अपने कप्तान शिवम की गेंदबाजी से यूपी पुलिस को एक विकेट से मात दी। मैन ऑफ द मैच शिवम ने चार विकेट झटके। नेहरू नगर स्थित स्टेडियम में टॉस जीतकर यूपी पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 239 रन का स्कोर बनाया। अनिल सरोज ने सबसे ज्यादा 92 रन, फैजान ने 32 और जय यादव ने 21 रन की पारी खेली। विरोधी टीम की तरफ से उनके कप्तान शिवम कुमार त्रिपाठी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। विक्रम मेहरा और नमन को दो-दो विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 39.2 ओवर में 9 ...