नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- एक स्पेशल एनआईए कोर्ट ने एक उभरते हुए टेरर नेटवर्क के शिवमोग्गा मॉड्यूल से जुड़े दो लोगों को आतंकवाद से जुड़े अपराधों के लिए छह साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई है। दोषियों - जबीउल्ला और नदीम फैजल को 2022 में गिरफ्तार किया गया था और उन पर गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम और आईपीसी के अलग-अलग धाराओं के तहत साज़िश, आतंकी कार्यों और एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने के आरोप लगाए गए थे। अदालत ने शुक्रवार को आदेश दिया कि उनकी सजाएं एकसाथ चलेंगी और हिरासत में बिताए गए उनके समय घटाने की अनुमति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...