हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- शिवमूर्ति चौक से ललतारौ चौक के बीच नई सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। हालांकि, मुख्य मार्ग पर खुदाई होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केएफडब्ल्यू जर्मन इंफ्रास्ट्रक्चर बैंक से पोषित इस परियोजना पर करीब 800 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा), उत्तराखंड पेयजल निगम की इस योजना के तहत शहर के नए और पुराने घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। सड़क पर भारी मशीनों से खुदाई के कारण दिन के समय जाम की स्थिति बन रही है और लोगों को गलियों से होकर लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि सीवर लाइन बिछाने का काम मुख्य रूप से रात के समय किया जा रहा है। पहले चरण में 6298, दूसरे चरण में 3816 घरों को सीवर योजना से जोड़ा जाएगा। जल्द ...