मुरादाबाद, जुलाई 12 -- ठाकुरद्वारा। नगर में शिव महापुराण कथा से पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार को नगर के बड़ा बाजार स्थित खाकेश्वर मंदिर से विधि-विधान से अर्चना के साथ भव्य कलश शोभायात्रा प्रारंभ की गई। कलश शोभायात्रा ढोल नगाड़ों के साथ नगर के बड़ा बाजार,पीपल टोला, बुध बाजार, कोतवाली गेट होती हुई, कोर्ट रोड होकर तहसील स्थित शिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर विधि विधान से कलशों को स्थापित किया गया। इस दौरान एडवोकेट अशोक गहलोत, मुदित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, संजीव सिंघल, शिवेंद्र गुप्ता, अनुज शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...