अयोध्या, दिसम्बर 2 -- रानी बाजार, अयोध्या। अमौना मोकलपुर स्थित एक इंस्टीट्यूशन में शिवमहापुराण की शुरुआत हुई। इसको लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। सिहोरा महाकाल उज्जैन के पंडित अनिल पाराशर ने इस यात्रा का नेतृत्व किया। कलश यात्रा चंद्रभान का पुरवा ,रानी बाजार ,गायत्री नगर, नौवा का कुआं से होते हुए यात्रा पुनः कथास्थल पर लौटी, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यासपीठ का पूजन माधव प्रसाद पाठक ने किया। कलश यात्रा में श्रद्धालु अपने सिर पर आस्था के कलश धारण किए हुए हर हर महादेव का जय घोष कर रहे थे। कथाव्यास आचार्य ने बताया कि शिव महापुराण कथा का आयोजन और श्रवण जन्म-जन्मांतर के पुण्यों से प्राप्त होता है। मौके पर आयोजन समिति की ओर से धर्मेंद्र कुमार पाठक, अरविंद पाठक राजू, ज्ञानेंद्र पाठक रामू व भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अखिलेश मि...