श्रीनगर, फरवरी 17 -- शिव मंदिर प्रबंध समिति किलकिलेश्वर चौरास द्वारा किलकिलेश्वर महादेव मंदिर में शिवमहापुराण महायज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर चौरास क्षेत्र की महिलाओं ने निग्याणा पुल से किलकिलेश्वर मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली। इस दौरान चौरास क्षेत्र किलकिलेश्वर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। कथा में पहुंचे ब्राह्मणों ने गणेश पूजन, नवगृह पूजन, कलश स्थापना की, जबकि कलश यात्रा में पहुंची महिलाओं ने जलाभिषेक किया। इस मौके पर किलकिलेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद भट्ट ने बताया कि शिव महापुराण में पूजन के लिए गांवों की क्रमवार तिथि घोषित की गई है। मौके पर किलकिलेश्वर महादेव मंदिर के महंत 108 सुखदेव पुरी, मंदिर समिति के सचिव हरेंद्र सिंह मंद्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, चद्रमोहन भट्ट, रघुनाथ भट्ट, ...