शामली, जुलाई 19 -- जैसे जैसे शिवरात्र पर्व नजदीक आता जा रहा है वैसे ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवडियों का सैलाब बढ़ता जा रहा है। श्याम नगरी के नाम से जाने जाने वाले शामली शहर पूरी तरह से शिवमय हो उठा है। बारिश हो या तेज धूप उमस भरी गर्मी शिव भक्ति में लीन कांवडियां शिवालयों की ओर से कदम बढ़ा रहे है। कंधे में रंगबिरंगी कांवड़ और नंगे पाव कांवड़ियां हर हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे है। शहर शिवमय हो गया है। अब तक शहर से करीब ढाई लाख कांवड़ियां जल लेकर गुजर चुके है। सावन मास की कांवड़ यात्रा में दिन प्रतिदिन बाबा भोले के भक्तों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार से शामली शहर में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद हो गया। शहर में हर तरफ बाबा के भक्तों केसरिया रंग नजर आ...