हल्द्वानी, जुलाई 21 -- लालकुआं। सावन के सोमवार पर नगर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत रखकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। साथ ही अनेक घरों में शिवार्चन, रुद्राभिषेक और रुद्री पाठ का आयोजन किया गया। शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित कर दिनभर उपवास रखा। क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों अवंतिका कुंज देवी मंदिर, बिंदेश्वर महादेव शिव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, फलाहारी बाबा मंदिर, सेंचुरी मिल परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर, 25 एकड़ रोड स्थित श्रीराम मंदिर और बेरीपड़ाव स्थित अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरे क्षेत्र में शिव भजनों, मंत्रोच्चार और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल शिवमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...