बाराबंकी, जुलाई 21 -- रामनगर (बाराबंकी)। सावन के दूसरे सोमवार पर शिव भक्तों में अपार आस्था दिखी। रविवार को ही लाखों की संख्या में आस पास व गैर जनपदों से शिव भक्त पहुंचे। भोले बाबा की नगरी महादेवा बमबम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। भगवा, पीला व केसरिया रंगों की पोषाक में हजारों भक्त नाचते गाते लोधेश्वर महादेवा पहुंचे। भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए मेला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने रात को 12.05 बजे ही कपाट खोल दिए गए। बैरिकेडिंग से कतारबद्ध होकर भक्त जलाभिषेक के लिए जाते रहे। दूसरे सोमवार को करीब ढाई लाख भक्तों ने शाम तक जलाभिषेक किया। सावन के दूसरे सोमवार को महादेवा स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे सभी भक्त शिवभक्ति में लीन नजर आए। पुरुषों की अपेक्षा इस बार महिला भक्तों की तादात काफी ज्यादा रही। मीरपुर, उरई,...