लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- निघासन तहसील के ग्रंट नं 12 में शारदा नदी कहर बरपा रही है। लगातार हो रहे कटान से गुरुवार शाम गांव में बना भोलेनाथ का मंदिर नदी में समाहित हो गया। मंदिर में रखी मूर्तियां भी नदी में समां गयीं। मंदिर नदी में समाहित हो जाने से ग्रामीणों में मायूसी छाई है। ग्रामीणों का कहना है उम्मीद थी मंदिर जब तक है तब तक गांव बचा रहेगा। मगर वह उम्मीद आज खत्म हो गयी। तहसील निघासन के ग्रंट नं. 12 में करीब बीस दिनों से नदी कटान कर रही है। कटान में किसानों के खेतों की लहलहाती फसलें नदी निगलने के बाद बीते बुधवार को शिवकुमार घर काट दिया था। गुरुवार शाम करीब छह बजे शाम को भोलेनाथ का मंदिर भी नदी में समा गया। ग्रामीण बताते हैं नदी में पानी कम होने से शारदा नदी का कटान तेज हो गया है। नदी तेजी से गांव में कटान कर रही है। सिंचाई विभाग कटान रो...