मऊ, जनवरी 15 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार और नए प्रतिमा स्थापना के लिए गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 108 कन्याओं ने सिर पर कलश उठाया। यात्रा के दौरान लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण शिवमय हो गया था। सिरसा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा में में शामिल श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा काली माता प्रागंण में पहुंची। जहां से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर देव बाबा स्थल होते हुए गांव का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचा। जल लेकर मंदिर का परिक्रमा किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया कि 18 जनवरी तक विद्वतजनों द्वारा पूजन का कार्यक्रम चलेगा। 19 जनवरी को मूर्ति स्थापना और ...