अररिया, अगस्त 11 -- आचार्य व पंडितों ने की सवा लाख मंत्रोचार के साथ की महादेव पूजा पलासी, (ए.सं) सावन माह के अवसर पर शनिवार से शिवमंदिर बेलवाड़ी में 48 घंटे का महाअष्टयाम सह संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अष्टयाम में नौ कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया है। यह जानकारी देते हुए शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि महाअष्टयाम से पूर्व 11 आचार्य व पंडितो की मंडली ने महादेव पूजा का आयोजन किया। इस क्रम में पंडितों द्वारा सवा लाख मंत्रोच्चार किया गया। इस के बाद रुद्रभिषेक का भी आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि यह आयोजन शिव मंदिर कमेटी के सौजन्य से आयोजित की जा रही हैं। अष्टयाम को लेकर आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। अष्टयाम को सुनने के लिये श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...