चंदौली, सितम्बर 10 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। चहनिया चौराहे पर शिव मंदिर के पास में दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से मंगलवार को ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत किया गया। भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी एवं अखण्ड ज्योति के100 वर्ष पूर्ण होने पर शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची थी। यह यात्रा 1 सितंबर से शुरू होकर 14 सितंबर तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों का भ्रमण कर रही है। ज्योति कलश रथ यात्रा नौगढ़, चकिया, शहाबगंज, चंदौली और बरहनी ब्लॉक का भ्रमण कर चुकी है। इस क्रम में मंगलवार को ज्योति कलश यात्रा चहनिया चौराहे पर शिवमन्दिर परिसर में पहुंची। इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के सदस्य पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव, प्रधानपति सतीश गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह, योगेन्द्र मिश्रा, शिवलाल जायसवाल, गोपाल गुप्ता, जयशंकर जायसवाल, अमन स...