रामपुर, नवम्बर 27 -- परिषदीय स्कूल के न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने जलवे बिखेर दिए। उम्र से बड़े और शानदार प्रदर्शन कर लोगों को चौंका दिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। अब वे ब्लॉक स्तरीय खेलों की तैयारी में जुटे हैं। बुधवार को न्याय पंचायत हिम्मतपुर में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जूनियर और प्राइमरी स्तर के खेल बालक-बालिका दो वर्गाें में आयोजित हुए। इसमें जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में लश्करगंज के गोविंद और बालिका वर्ग में हिम्मतपुर की ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 200 मीटर दौड़ में लश्करगंज के नितिन, हिम्मतपुर की हर्षिता, गोला फेंक में लश्करगंज के नितिन, लशकरगंज की नेहा वर्मा, चक्का फेंक में हिम्मतपुर के साजन, वर्षा,लंबी कूद में हिम्मतपुर के शि...