सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- शिवधाम मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा के अंतर्गत शुक्रवार को प्रसिद्ध कवि एवं वक्ता डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि शिवधाम में प्रभु श्रीराम की कथा सुनना अपने आप में अत्यंत सौभाग्य की अनुभूति है। हम सभी धन्य हैं कि हमारे बीच राघवेंद्र सरकार व्यास पीठ पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि जो भक्त शिव की आराधना करते हैं, उन पर प्रभु श्रीराम की सदैव अटूट कृपा बनी रहती है। डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि प्रभु कथा सुनना और संतों का सानिध्य प्राप्त करना जीवन के सर्वोत्तम सुखों में से एक है। उन्होंने अपने प्रसिद्ध पदों का उल्लेख करते हुए कहा 'भवानी सुन लो राम कहानी, रोज नई लगती लेकिन है ये परम पुरानी.'। उन्होंने बताया कि प्रभु राम ने भी अपनी यात्रा महादेव पूजन से प्रारंभ की थी, इसलिए राम और शिव एक दूसरे के पूरक हैं। तत्पश्चात कथा...