गाज़ियाबाद, जुलाई 28 -- सावन गाजियाबाद, संवाददाता। सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। शिवभक्तों ने भगवान दूधेश्वर का-पूजन करके जलाभिषेक किया। इस दौरान पुलिस की भारी व्यवस्था रही। भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए सावन के तीसरे सोमवार पर श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर रविवार रात्रि 11 बजे से ही भक्तों की भीड़ लगने लगी थी। जलाभिषेक के लिए भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ा। रात्रि एक बजे से मंदिर के कपाट शिवभक्तों के खोले गए। शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित की और जलाभिषेक किया। मंदिर और बाहर हर महादेव के जयकारों से माहौल शिवमय हो गया। तड़के तीन बजे महंत नारायण गिरि ने भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार...