मथुरा, जुलाई 15 -- श्रावण के पहले सोमवार तक शिवभक्तों ने 2.11 लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि-विधान से रुद्रमहाभिषेक किया। वहीं अकाल मृत्यु वाले सनातनियों की आत्मशांति एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना की। देवकीनंदन महाराज ने सभी सनातनियों से जीवन में एक बेलपत्र का पौधा लगाने का आह्नान किया। उन्होंने शिवमहापुराण कथा में कहा कि स्कंद पुराण, शिव महापुराण आदि ग्रंथों में लिखा है कि बेलपत्र के दर्शन मात्र से ही मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होकर पुण्य प्राप्ति होती है। बेलपत्र को त्रिदल कहा है। जिसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। ठा. प्रियाकांतजु मंदिर पर आयोजित 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रूद्राभिषेक एवं महाशिवपुराण कथा के चार दिन पूर्ण हुए। जगद्गुरू सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज ने अपने आशीर्वचन प्रदान किये। प्रातः शिवभक्तों...