रामगढ़, मई 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा नलकारी नदी तट स्थित नीचे धौड़ा के प्राचीन शिव मंदिर में रविवार को शिवभक्तों के साथ स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया गया। इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण वर्ष 1965 में हुआ था और यह कोयलांचल भुरकुंडा के सबसे पुराने शिवालयों में से एक है। इसकी विशेषता यह है कि यहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश एक साथ विराजमान हैं, साथ ही सूर्य भगवान की प्रतिमा भी स्थापित है। यहां बैठक की अध्यक्षता संजीत राम ने की और संचालन विजय राम ने किया। इसमें निर्णय लिया गया कि मंदिर का जर्जर हो चुका बरामदा और फर्श का नव-निर्माण कराया जाएगा। साथ ही परिसर की चाहरदीवारी, मंडप निर्माण, सुंदरता बढ़ाने के लिए पेड़-पौधे लगाने और अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी श्रद्धालु...