मिर्जापुर, जुलाई 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सावन माह के दूसरे सोमवार को महादेव का जलाभिषेक करने के लिए पुरुष व महिला शिवभक्तों ने शनिवार को बरियाघाट से गंगा जल भरकर पांव में महावर लगाकर कांवर उठाया। इसके बाद बोल-बम का जयघोष करते हुए शिवभक्त घोरावल स्थित शिवद्वार के लिए रवाना हो गए। बरियाघाट पर कांवरियों का हुजूम उमड़ा रहा। शनिवार की देर शाम तक टेंपो, पीकअप, ई-रिक्शा से कांवरियों का जत्था गंगा घाट पर पहुंच रहे थे। सड़क की दोनों पटरियों पर पूजन सामग्री की दुकानों से कांवरिया खरीदारी करते देखे गए। कांवर के अलावा उसे सजाने के लिए रंग बिरंगे गोटा, नाग, अगरबत्ती दानी, सामान रखने के लिए बैग, पैंट-टीशर्ट व मोबाइल रखने के लिए कांवरियों ने गले में टांगने वाला कवर आदि खरीदा। गंगा जल भरने के बाद शिवभक्त जिला प्रशासन की ओर से तय रुट के तहत वासलीगंज, ...