टिहरी, जुलाई 29 -- सावन माह की नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने शिव और नागराजा मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। थत्यूड़ के कुंआ नाग देवता, प्रतापनगर के सेम नागराजा मंदिर में दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे। जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ के कुआं गांव में नाग पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका। यहां हवन और अभिषेक के साथ पंचमी का पर्व मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में नाग देवता की प्रतिमा का दूध, दही, गंगाजल और पुष्पों से विधिवत अभिषेक किया गया। पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज रही। पुजारी रमेश नौटियाल ने बताया कि कुआं नाग देवता मंदिर केवल कुआं गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छह गांवों की सामूहिक आस्था का प्रतीक है। यहां से नाग देवता की पालकी वर्ष ...