लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर कस्बे सहित आसपास के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा की गई। कस्बे के बाजार मोहल्ले के शिव मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने सामूहिक रुद्राभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर के षोडशोपचार पूजन के साथ ही मंदिरों पर जलाभिषेक और अखंड पाठ आदि के कार्यक्रम भी किए गए। कस्बे के दुर्गादेवी मंदिर, भूलभुलैया शिव मंदिर, सिंगहा कलां के सिद्धबाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही भक्त पहुंच गए थे। बाजार मोहल्ले के शिव मंदिर प्रांगण में भक्तों ने पार्थिव शिवलिंगों का भक्तों ने जल, दूध, दही, बेलपत्र, फल-फूल, मिठाई, धतूरा, भांग आदि से पूजन कर जलाभिषेक किया। भूलभुलैया शिव मंदिर पर भजन-कीर्तन तथा भंडारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...