रिषिकेष, जुलाई 20 -- परमार्थ निकेतन कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर रहा है। इसके तहत परमार्थ निकेतन द्वारा शिवभक्तों को पॉलीथिन उन्मूलन के उद्देश्य से कपड़े के थैले वितरित किए जा रहे हैं। रविवार को परमार्थ निकेतन में कार्यक्रम आयोजित कर कांवड़ियों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि शिवभक्ति के इस पावन माह श्रावन में जहां लाखों श्रद्धालु नंगे पांव, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ कांवड़ यात्रा पर निकले हैं। जिनके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन जन तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने स्वयं शिवभक्तों से मुलाकात की और उन्हें बोल बम, बोल बम, कचरा कर दो जड़ से खत्म का संकल्प कराते हुये कपड़े के थैले भेंट किए। उन्हें स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त कांवड यात...