अमरोहा, फरवरी 20 -- हसनपुर। हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए शिवभक्त रवाना होने शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि 22 फरवरी से अलीगढ़, अनूपशहर आदि दूरदराज के शिवभक्त कांवड़ लेकर लौटने भी शुरू हो जाएंगे। जिसके मद्देनजर शिव भक्तों के स्वागत, खाने व ठहरने की व्यवस्था के लिए शिविर लगने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र में आठ शिविर की अनुमति एसडीएम स्तर से अब तक जारी की जा चुकी है। जबकि, कई शिविरों के लिए कोतवाली, विद्युत व अग्निमशन विभाग की रिपोर्ट मंगाई गई है। ब्लॉक के सामने बड़ा शिविर लगना शुरू हो गया है। शनिवार से शिविर में खाने-पीने का इंतजाम शुरू कर दिया जाएगा। शिव भक्तों के मनोरंजन के लिए यहां कलाकार भी बुलाए गए हैं। नगर पालिका की ओर से शिविर स्थलों के आसपास साफ-सफाई कराई जा रही है। शौचालय आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा र...