रुडकी, जुलाई 3 -- कांवड़ मेला में आने वाले शिव भक्तों के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। हाईवे पर स्थित सरकारी अस्पतालों और गंगनहर किनारे कांवड़ मार्ग पर लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। प्रतिवर्ष कावड़ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। जंगल के रास्ते गुजरने वाले कावड़ पटरी मार्ग पर भी बड़ी संख्या में शिव भक्त गुजरते हैं। इस मार्ग पर कावड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गत वर्ष कई स्वास्थ्य शिविर खोले थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन प्रभारी डॉ. उस्मान ने बताया कि जुकाम, बुखार, खांसी से पीड़ित कांवड़ियों को स्वास्थ्य शिविर में तुरंत इलाज उपलब्ध होगा। इसके अलावा गंभीर रोगी को बड़े अस्पताल में भेजने के लिए स्वास्थ्य शिविर के पास एंबुलेंस भी...