प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सावन में शिवभक्तों की कांवर यात्रा को लेकर रेलवे ने सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा दिया है। हरिद्वार के निकट तीन रेलवे स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया गया है। कांवर मेला के दौरान 11 से 24 जुलाई तक सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस का रायवाला, मोतीचूर एवं ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव होगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेन नंबर 14113-14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस की संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है। ट्रेन नंबर 14113 का रायवाला में सुबह 11:14 बजे, मोतीचूर में 11:04 बजे एवं ज्वालापुर में ठहराव 10:43 बजे होगा। इसी तरह ट्रेन नंबर 14114 का रायवाला में दोपहर 2:15 बजे, मोतीचूर में 2:34 बजे और ज्वालापुर में ठहराव 3:15 बजे होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...