दरभंगा, अगस्त 5 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। सावन की अंतिम सोमवारी को शिवभक्तों की सेवा के लिए कई संस्थाओं के अलावा निजी स्तर पर लोगों ने आगे आकर श्रद्धालुओं सेवा की। असमा के पास बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था एवं बाजार के मुख्य गेट के पास सामूहिक रूप से और धबौलिया रोड में धनराज साहु ने नाश्ता, चाय, पानी, शरबत आदि की व्यवस्था की। इस बीच धबौलिया से पाड़ो के बीच लगभग चार किलोमीटर की दूरी तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अलग-अलग लोगों ने अपने घरों के सामने विभिन्न रूप से शिवभक्तों की सेवा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...