रामपुर, जुलाई 20 -- समोदिया। हरदासपुर कोठरा से शिवभक्तों का जत्था कांवड़ लेने हरिद्वार रवाना हुआ। शनिवार को हरदसपुर कोठरा के शिव मंदिर से शिव कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। जत्थे के रवाना होने से पूर्व कांवडियों ने शिव मंदिर में अपने आराध्य भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। विधि विधान से पूजन करने के बाद शिवभक्त कांवड़िये कांवड़ में गंगाजल भरने हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। जत्थे का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वार खंड के खंड कार्यवाह सुधीर कुमार ने बताया कि जत्था में मौजूद पचास शिवभक्त हरिद्वार से पैदल यात्रा कर शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। यहां रविपाल,विपिन पाल, सूरज दिवाकर,बब्लूपाल, संजीव पाल विशाल लोधी अनुज दिवाकर रितिक पाल चरन सिंह पाल; रोहित , , विजयसिंह, करने कमल अमितआदि शिव भक्त मौजूद रहे सु...