संभल, जुलाई 9 -- सावन महीने के शुभ आगमन से पहले जिले में शिवभक्तों की भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। मंगलवार शाम एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ आलोक सिद्धू और थाना प्रभारी हरीश कुमार के साथ सादातबाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति से संवाद करते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, भीड़ नियंत्रण और जलाभिषेक की व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि शिवरात्रि सहित पूरे सावन माह में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इधर, शहर के प्रमुख शिवालय पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग और सूर्य कुंड मंदिर पर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर समितियों के साथ-साथ प्रशासन और पुलिस मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्...