संभल, अगस्त 3 -- संभल में सावन महीने के अंतिम सोमवार को शिवभक्ति अपने चरम पर होगी। जिले के 87 शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने वाला है। रविवार को हरिद्वार, ब्रजघाट और अन्य गंगा घाटों से शिवभक्त कांवड़ और पवित्र गंगाजल लेकर लौटते नजर आए। शहर की सड़कों पर "बम बम भोले के जयघोष के साथ भक्त अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कांवड़ यात्रा मार्ग के सभी प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात है, वहीं यातायात पुलिस ने भी रूट डायवर्जन लागू कर दिया है ताकि यात्रा निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। सावन के इस पावन अवसर पर पूरा संभल शिवमय हो उठा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...