मऊ, फरवरी 27 -- मऊ। महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार की देर शाम मऊ शहर समेत ग्रामीण अंचलों में श्रद्धालुओं ने भव्य शिव बरात निकाली। कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के संवेदनशील इलाकों से होते हुए भगवान शिव की बरात निकली। बाराती बने श्रद्धालुओं ने तरह-तरह के वेश धर कर नाचते गाते हुए जमकर अबीर गुलाल उड़ाए। शिव बारात गुजरने वाले रास्ते से पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से झंकृत रहा। नगर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर से हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की झांकी सजाकर बुधवार की शाम शिव बारात निकाली। बारात में कौतूहल का केंद्र रहे भगवान शंकर के गण बने कुत्ता, बंदर, बिल्ली और भूत बैताल का रूप धरे श्रद्धालु। जिन्हें बच्चे देखकर लोगो एकबारगी भयभीत हो जा रहे थे। रास्ते भर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते निकले भगवान शंकर के बारातियों ने अबीर गुलाल उड़ाया। बारात दशई...