बोकारो, जून 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार की सुबह बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित शिवप्रिया नमक इंगोट बनाने वाली फैक्ट्री के फर्निशिंग सिस्टम में मेंटेनेंस के समय भयानक विस्फोट हुआ। जिससे मौके पर कार्यरत दो मजदूर लखन टुडू असित कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। फैक्ट्री प्रबंधन की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए बीजीएच वर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। इधर बीजीएच व फैक्ट्री के समीप स्थानीय पुलिस कैंप कर रही है। झुलसे मजदूरों के साथ काम करने वाले कामगार में आक्रोश है, और वह हंगामा कर रहे हैं। बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित प्लांट में बराबर अंतराल पर दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसमें कई मजदूर जान गवा चुके हैं। परंतु जिला प्रशासन के फैक्ट्री इंस्पेक्टर की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। ना ही अबतक कोई कठोर कार्रवाई ...