लोहरदगा, मार्च 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा बॉक्साइट नगरी में पांच से आठ मार्च तक झारखंड के सबसे बड़े टी-20 शिव प्रसाद साहू स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। इस प्रतियोगिता में मुंबई, दिल्ली, ओडिशा ,बंगाल, हरियाणा, बिहार, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन और मेजबान लोहरदगा की आठ टीमें में भाग लेंगे। बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम लोहरदगा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस स्टेडियम में लगभग 15 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ पांच मार्च को भारतीय सिनेमा जगत के नामचीन हस्ती और पश्चिम बंगाल आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती करेंगे। पहले दिन के प्रतियोगिता के...