गोरखपुर, जनवरी 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सालिकरामनगर वार्ड के शिवपुर शहबाजगंज में कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई आ रही तो कुछ घरों में पानी की पाइप लगी है लेकिन पानी नहीं आता है। वहीं, जहां पानी की सप्लाई आ रही है वहां के लोग पानी को पीने के लिए प्रयोग नहीं करते हैं। स्थानीय नागरिक दीपक कुमार का कहना है कि यहां पानी तो आता है लेकिन गंदा होता है। इसलिए यहां लोग सप्लाई की पानी को पीने के प्रयोग में नहीं लेते हैं। इस पानी से अन्य कार्य किए जाते हैं। उनका कहना था कि यहां भी पाइप के डिस्टर्ब होने से कभी-कभी पानी नहीं आता है। कभी ज्यादा गंदा पानी भी आ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...