गोड्डा, अक्टूबर 13 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम में रविवार को श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। कार्तिक मास के शुभ अवसर पर आयोजित आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शिवपुर मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है। कथा का संचालन बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक कथा का आनंद ले रहे है। काफी संख्या में महिला श्रदहलू पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...