चतरा, दिसम्बर 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के शिवपुर कोल रेलवे साइडिंग में एक हाइवा में आग लग गयी। इसकी सूचना पर सीआइएसएफ के दमकल ने आग पर जबतक आग पर काबू पाया। तबतक हाइवा जलकर स्वाहा हो गया। यह घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे की है। जानकारी के अनुसार आम्रपाली से कोयला लेकर एक हाइवा अनलोडिंग के लिए जैसे ही पिछला हिस्सा उपर किया कि बिजली तार के चपेट में आने से आग लग गयी। इसकी सूचना मिलते ही एनटीपीसी सीआइएसएफ के अग्नि शमन दल पहूंचा। और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जबतक आग पर काबू पाया तबतक हाइवा का अधिकांश भाग जल चुका था। फिलहाल इस घटना से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...