गोड्डा, अगस्त 1 -- गोड्डा। गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर मुहल्ले में गुरुवार सुबह एक मजदूर की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृत व्यक्ति का नाम रिंकू साह है , जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है, जो कनभारा गांव का रहने वाला है । बताया जा रहा है की व्यक्ति शिवपुर स्थित एक घर में मजदूरी का काम कर रहा था , इसी बीच वो बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसे जोरदार करंट लगा और झटके से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मौत की सूचना के बाद मृतक व्यक्ति के परिजन और गांव के लोग पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे , घरवालों से मुआवजे की मांग करने लगे । लेकिन घटना को देख घरवाले घर छोड़कर भाग गए। घटना को सूचना नगर थाना की पुलिस को भी दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी , लेकिन ग्रामीण...