बक्सर, अप्रैल 19 -- बक्सर। नगर के छोटकी सारीमपुर शिवपुरी मठिया मोहल्ला स्थित मां काली उमेदपुर वाली का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मां की सेविका सुनीता देवी ने माता की पूजा अर्चना की। पूजा में जिले के कोने-कोने से लोग उपस्थित हुए। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। जो मां की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। उपस्थित श्रद्धालुओं ने मां का जयकारा एवं भजन कीर्तन किया। इस दौरान हजारों लोग मां का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें। इस अवसर पर वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. सुधीर सिन्हा, गुरु लाल, सतीश सिन्हा, सुजीत सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, अंजनी लाल, आदित्य कुमार, मीना देवी, मोना श्रीवास्तव, विशु, बैजन्ती देवी, मनी कुमारी, पवन सिन्हा, शिवम्, अंशू, शिवानी थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...