बहराइच, जून 1 -- शिवपुर। उत्तराखण्ड जनपद नैनीताल के कैची धाम में स्थापित सिद्ध स्थान बाबा नींब करौरी का मन्दिर है। इस धाम पर शिवपुर बाजार क्षेत्र से हर हफ्ते सैकड़ों की संख्या में भक्तगण बाबा नींब करौरी का दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसी उपलक्ष्य में क्षेत्र के भक्तों ने शिवपुर बाजार में जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को शिवपुर बाजार के निकट दुर्गा मन्दिर व हनुमान मन्दिर के पास भण्डारे का आयोजन किया है। आयोजक शिवपुर बाजार निवासी मुकेश पुरवार, अरविन्द जायसवाल, ने बताया कि सभी भक्तगणों के सहयोग से शिवपुर बाजार में प्रथम बार विशाल भण्डारा लगभग 2500 भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया जायेगा। प्रसाद का वितरण दो 2 बजे से किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...