वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को शिवपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। शिवपुर तालाब की सफाई न होने समेत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न होने पर सफाई निरीक्षक राकेश भार्गव को फटकार लगाई। नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को कार्य में सुधार लाने की चेतवानी दी तथा स्पष्टीकरण तलब किया। गलियों में इंटरलॉकिंग के कार्यों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियन्ता को मानकों के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डोर टु डोर कूड़ा उठान का लोगों से फीडबैक लिया गया। इस दौरान जोनल अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनंद समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...