भभुआ, अगस्त 3 -- पेज चार की बॉटम खबर शिवपुर गांव की सड़क नहीं रही पैदल चलने लायक, संकट में ग्रामीण बदहाल सड़क से आने जाने में ग्रामीणो को हो रही काफी परेशानी सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में कराया जाएगा मुकदमा दर्ज चैनपुर, एक संवाददाता। शिवपुर गांव के ग्रामीण संकट में हैं, क्योंकि घर से निकलने के बाद सड़क की हालत इतनी खराब है। लोग उस पर पैदल चलना भी मुनासिब नहीं समझते। दरअसल सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पिछले वर्ष बनाई गई है। इसी सड़क पर गांव के अधिक ग्रामीण के घरों का पानी निकलता है। नाली नहीं रहने की वजह से सड़क पर पानी जमा रहता है और घरों का कचरा भी इसी सड़क पर ही फेंक देते है। पानी और कचरे का मिश्रण सड़क के हालात को बहुत खराब कर दिया है। लोग इस पर पैदल चलकर गंतव्य तक नहीं पहुंच सकते हैं। दो पहिया वाहन सवार यहां से चलने के ...