चतरा, नवम्बर 20 -- टंडवा निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर रेलवे साइडिंग से विस्थापित हाण्डु गांव के ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया प्रयाग राम की अगुआई में गांव की जर्जर सड़क की हालत को लेकर सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा है। जिसमें बताया है कि गांव से हर रोज सीसीएल और रेलवे हजारों टन कोयल का डिस्पैच कर लाखों रुपए की कमाई कर रही है बावजूद इसके गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ज्ञापन में बताया है कि उक्त सड़क बालूमाथ के मुख्य सड़क से जोड़ता है जिससे लातेहार जिले की दूरी आधा हो जाती है। मामले में सांसद कालीचरण सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए आरईओ विभाग को पत्र प्रेषित कर गांव के ग्रामीणों की सुगमता के लिए सड़क का निर्माण कार्य कम समय में कराए जाने को लेकर निर्देशित किया है। इस मौके पर नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया गज...