बहराइच, अक्टूबर 3 -- शिवपुर। जोनल मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुर राम तिलक वर्मा ने गुरुवार को ही बौंड़ी घाट का पूर्व निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अभी कई क्षेत्र में जाकर मूर्तियों के विसर्जन का घाट का निरीक्षण करके अगर कहीं कोई कमियां मिलती हैं तो उसे सही कराया जाएगा। शिवपुर बाजार, ठठेरन टोला , सेखन पुरवा, भया पूरवा , पशियन पुरवा, लोधन पुरवा , भकुरहा, इमामगंज, वरदहा बाजार, नकहा, अलीनगर , पथार कला, पथार खुर्द , ललुही , मटेरा में दो स्थान , बेहडा , गुरदयाल पूरवा, कोटवा , बड़का चंदोला, छोटका चंदेला ,मनकही में दो स्थानों पर , गुजराती पुरवा, बहोरिकापुर , केवलपुर , पिपरिया, रायपुर, लोनियन पुरवा संकल्पा, सधुवापुर गोकुलपुर , मानिकपुर बकौली, धनाना, मुरवनपूरवा, मुलीमपुर कला , मक्का पूरवा आदि स्थान की मूर्तियों को सरयू नदी में विसर्जित किय...