चतरा, नवम्बर 8 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना के कटिया गांव के रैयतों ने शिवपुर कठौतिया रेल लाइन निर्माण में अधिग्रहित जमीन पर बिना मुआवजा के रेल निर्माण कार्य का रैयतों ने विरोध किया है। इस बाबत रैयतों ने शनिवार को एसडीओ कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाई है। बताया गया है कि कटिया गांव के खाता नंबर 99 प्लॉट नंबर 283 रकबा 1.02 डिसमिल गैर मजरूवा खास जमीन का अधिग्रहण शिवपुरी कठौतिया रेल लाइन निर्माण में किया गया है। उक्त जमीन 1963 ई में बालेसर पांडे, दिवाकर पांडे, अजीत पांडे, पंकज पांडे, कृष्ण कुमार पांडे आदि के पूर्वज को अंचल कार्यालय द्वारा बंदोबस्त किया गया है। विभाग द्वारा उक्त जमीन के बिना मुआवजा दिए हुए कार्य प्रारंभ किया गया है। निर्माण कार्य होने से किसान के फसल भी बर्बाद हो रहे हैं। इस बात सिमरिया सीओ से अनुरोध करने पर उन्...