रांची, मार्च 19 -- रांची-धनबाद, विशेष संवाददाता। लोकसभा में धनबाद सांसद ढुलू महतो के शिवपुर-कठौतिया रेललाइन परियोजना के दोहरीकरण को लेकर उठाए प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि परियोजना को 1799 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। मंत्री ने बताया कि कठौतिया-दउरा (14 किमी) खंड पर रेल लाइन बिछायी जा चुकी है और शेष रेलखंड पर कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परियोजना के चालू होने के बाद इस रेल मार्ग पर नई ट्रेनों के संचालन पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा शिवपुर-कठौतिया (47 किमी) रेलखंड के दोहरीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर ली गई है, जिसकी अनुमानित लागत 718 करोड़ रुपए है। परियोजना को मंजूरी देने के लिए राज्य सरकार और विभिन्न हितधारकों से परामर्श, नीति आयोग व वित्त ...