सहरसा, जनवरी 31 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। तीसरे दिन शहर के शिवपुरी ढाला से नंदलाली तक पहली बार रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। गुरुवार को शिवपुरी ढाला से नंदलाली हॉल्ट से कुछ पहले तक वर्षों से बने करीब 200 अवैध संरचनाओं को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। रेललाइन के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमित रेलवे की जमीन को खाली कराने में दो जेसीबी का उपयोग किया गया। अतिक्रमण हटने के बाद रेललाइन की दोनों ओर की जगह काफी चौड़ी दिखने लगी है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान बीते 28 जनवरी से चल रहा है। गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की कमान एडीईएन किशोर कुमार भारती, आईओडब्लू मनोज कुमार साह और जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रभारी कहरा सीओ मनीषा कुमारी संभाले थे। उन...