पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के फ्लावर मील रोड स्थित संतमत सत्संग मंदिर शिवपुरी के दो मंजिला छत का ढलाई रविवार को सम्पन्न हो गया। ट्रस्ट के सचिव अखिलेश मंडल एवं संरक्षक पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि रविवार के देर संध्या उच्च उपरी मंजिल का ढलाई कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गया। ढलाई कार्य को सम्पन्न कराने के लिए संतमत सत्संग मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक पवन कुमार पोद्दार, सचिव अखिलेश मंडल, कोषाध्यक्ष संतलाल शरणागत, व्यवस्थापक भूपेंद्र प्रसाद सिंह,सह व्यवस्थापक विजय प्रसाद साह, ट्रस्टी सोनेलाल ग्रुप्ता, शंभू प्रसाद ठाकुर, मनोज कुमार, शशिकला देवी, रानी देवी, सुबह से शाम तक डटे रहे। ट्रस्टियों ने खुशी व्यक्त की है की सत्संग मंदिर अब दो मंजिला बन गया। छत के ढलाई में ट्रस्टी के साथ साथ समाज एवं मंदिर से जुड़े लोगों ने...