लातेहार, सितम्बर 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड आठ के शिवपुरी मोहल्ले में जलजमाव से स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं। मोहल्ला के विवेक कुमार, विकास कुमार आदि ने कहा कि यह स्थिति पिछले कई सालों से यूं ही बरकरार हैं। परंतु इसकी सुध ना काफी पूर्व के जनप्रतिनिधियों, ना ही नगर पंयाचत के अधिकारी ने ली। उन्होंने बताया कि उक्त मोहल्ले के दो जगहों पर सालों भर नाली का गंदा पानी जमा रहता हैं। नाली का गंदा पानी को पार कर ही लोग मंदिर, मस्जिद, चर्च या सप्ताहिक मंगलहाट में बाजार करने जाते हैं। इस जलजमाव ने वार्ड के निवासी समेत अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जलजमाव के कारण राहगीरों और वार्डवासियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शिवपुरी के दो जगह सड़क पर हमेशा जलजमाव और कीचड़ जमा रहता है। जलजमाव से दुकानदारों की...