लातेहार, अप्रैल 17 -- लातेहार,प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड आठ के शिवपुरी मोहल्ले में जलजमाव की समस्या 22 मार्च को हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित होने के बाद नपं हरकत में आ गया। पिछले माह में छपी खबर के बाद बुधवार को शिवपुरी मोहल्ले में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नाली निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। नाली निर्माण के लिए यहां गड्ढा खोदा गया हैं। मालूम हो कि पिछले कई सालों से नाली का पानी सड़क पर बहता आ रहा हैं। हालांकि विभाग का प्रयास रहा हैं कि नाली का निर्माण हो परंतु कतिपय कारणों से निर्माण नहीं हो सका था। लगातार खबर प्रकाशित करने के बाद विभाग ने नाली निर्माण का कार्य शुरू किया हैं। बता दें कि वार्ड आठ के शिवपुरी मोहल्ले में जलजमाव से स्थानीय निवासी काफी परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...