बक्सर, अप्रैल 28 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही। इस बार चोरों ने शिवालय को ही अपना निशाना बना दिया और दानपेटी चुरा ले गए। शहर के शिवपुरी मुहल्ले में स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक भगवती उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते 25 अप्रैल की रात करीब तीन बजे मंदिर में तीन चोर आए और दानपेटी चुरा ले गए। एक चोर बाहर खड़ा रहा और दो भीतर घुस गए। चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। उन्होंने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...