रिषिकेष, मार्च 8 -- शिवपुरी में शादी समारोह में गई एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन किशोरी का पता नहीं लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की, जिसमें किशोरी आयोजन स्थल के नजदीक ही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली। पुलिस ने इस मामले में बिल्डिंग से एक नाबालिग समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक यह घटना बीते छह मार्च की रात की है। शिवपुरी में एक 13 साल की नाबालिग परिजनों के साथ शादी में गई थी। वह अचानक लापता हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खोजबीन में जुटी पुलिस ने महज डेढ़ घंटे के भीतर ही निर्माणाधीन बिल्डिंग से किशोरी को बरामद कर परिजन...